
पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रहे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज फिट रहने के लिए शराब से दूरी बनाने का फैसला किया है। इंग्लिश कप्तान ने अनटैप्ड पॉडकास्ट में अपने शराब छोड़ने के पीछे की पूरी कहानी का विस्तार से खुलासा किया है।
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लिश कप्तान ने छोड़ी शराब
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ अगामी टेस्ट सीरीज से पहले अपने फिटनेस पर काम करना शुरु कर दिया है। जिसके तहत स्टोक्स ने शराब से दूरी बना ली है। स्टोक्स के शराब छोड़ने के पीछे वजह उनके चोट से उबरना है। रिहैब के दौरान इंग्लिश कप्तान ने बड़ी कुर्बानी देते हुए शराब छोड़ दी है। गौरतलब है कि स्टोक्स ने पिछले साल दिसंबर में हैमस्ट्रिंग की सर्जरी कराई थी। उसके बाद अगस्त में द हंड्रेड के दौरान वो वापस चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी स्टोक्स चोट से जूझते नजर आए थे।
स्टोक्स ने अनटैप्ड पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा है कि "जब मुझे पहली बार चोट लगी थी, मुझे उसका सदमा याद है, शुरुआती एड्रेनालाईन बंद होने के बाद, मैं सोच रहा था, 'यह कैसे हुआ? हमने चार या पाँच रात पहले थोड़ी शराब पी थी, क्या इससे कोई भूमिका हो सकती है? फिर मैनें फैसला किया कि मुझे इस आदत को बदलना होगा।'
चोट के बावजूद न्यूजीलैंड दौरे पर गए स्टोक्स वहां एक बार फिर चोटिल हो गए थे। स्टोक्स ने कहा 'मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह शराब छोड़ पाऊंगा, लेकिन मैंने 2 जनवरी से शराब नहीं पी है। मैंने खुद से कहा, "जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं।" गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है।