harsh dubey sportstiger

आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि कप्तान पैट कमिंस का फैसला उल्टा पड़ गया। लखनऊ की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए 100 रन बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि मिचेल मार्श को 65 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर हैदराबाद के डेब्यूटेंट ने पहली सफलता दिलाई है।

डेब्यूटेंट हर्ष दूबे ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाई पहली सफलता

लखनऊ में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई है। 10 ओवरों में लखनऊ सुपर जायंट्स की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए 110 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। इस दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों को हैदराबाद की खराब फील्डिंग के चलते कई जिवनदान मिल चुके थे।

हालांकि 39 गेंदों में 65 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले  मिचेल मार्श को हैदराबाद के डेब्यूटेंट स्पिनर हर्ष दूबे ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में इशान मलिंगा के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई है। मार्श ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े हैं। खबर लिखे जाने तक दूसरे छोर पर मौजूद एडेन मार्करम ने 25 गेंदोंं का सामना करते हुए 48 रन जड़ दिए हैं। मार्करम की इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़ दिए हैं। खबर लिखें जाने तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।