
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
ट्रेविस हेड लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से बाहर
आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि "मैं गेंदबाजी करूंगा, आप कभी नहीं बता नहीं सकते कि विकेट कैसा रहने वाला है, इसलिए चेज करना बेहतर है। हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले, इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहे हैं, हमें कुछ चोटें भी लगी हैं। ट्रेविस हेड आज ही टीम के जुड़े हैं इसलिए वह मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। वहीं उनादकट भी पर्सनल कारणों से प्लेइंग इलेवन बाहर हैं, हर्ष दुबे और ताइडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।"
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स में भी चोटिल मयंक यादव की जगह कीवी तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स: मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह।
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के।
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्स: हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर।