22 नवंबर से शुरु होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार फैंस को बेसब्री से हैं। इस प्रतिष्ठित सीरीज में इस बार पांच मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में बल्लेबाजों से लेकर कई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर रातों रात अपनी पहचान बनाई है। इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाजों के पांच यादगार स्पैल पर एक नजर डालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाजों के पांच यादगार स्पैल
5. बीएस चंद्रशेखर - 52 रन देकर 6 विकेट
बीएस. चंद्रशेखर ने मेलबर्न में 1977-78 की सीरीज के तीसरे टेस्ट में अपने करियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच की पारियों में 52 रन देकर 6 विकेट लिए और भारत की 222 रनों की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के चलते भारत ने सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मेजबान टीम को 164 रन पर समेट दिया।