1. मोहम्मद शमी - 56 रन देकर 6 विकेट 

mohammed shami

मोहम्मद शमी ने 2018 के पर्थ टेस्ट में 56 रन देकर 6 विकेट अपने नाम लिए। जो अगरकर के एडिलेड टेस्ट में किए गए प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीयच तेज गेंदबाज दूसरा बेहतरीन स्पैल था। शमी के इस स्पैल के चलते पहली पारी में  निराशाजनक बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा।