
मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है। जिसके बाद उनको एम्बुलेंस की मदद से मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा। ऐसे में पंत को अस्पताल ले जाने के बाद BCCI ने पंत की चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है।
BCCI ने पंत की चोट पर दी बड़ी अपडेट
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत लगातार 14वीं बार टॉस हार गया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। हालांकि भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान गेंद सीधें उनके दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराहते नजर आए। फिजियों के मैदान पर आकर उपचार करने के बावजूद पंत को राहत नहीं मिली। उसके बाद पंत रिटायर्ट हर्ट होकर एम्बुलेंस की सहायता से मैदान से बाहर गए।
हालांकि उसके फौरन बाद टीम मैनेजमेंट ने पंत को स्कैन के लिए अस्पताल भेज दिया था। ऐसे में देर रात पंत की चोट को लेकर BCCI की ओर से बड़ी अपडेट सामने आई है। बीसीसीआई ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दूसरे दिन से पहले पंत की चोट को लेकर बयान जारी करते हुए अपडेट दी है।
ये भी पढ़े: Video: क्रिस वोक्स की सनसनाती गेंद से टूटा यशस्वी जायसवाल का बैट, देखिए वायरल वीडियो
पंत की चोट को लेकर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा "अपडेट: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।" ऐसे में माना जा रहा है कि अगर स्कैन में कोई गंभीर चोट समाने आती है तो पंत चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करते नजर नहीं आएंगे।
मैच का हाल
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। भारत की ओर से साई सुदर्शन ने 61 और यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की पारियां खेली । वहीं केएल राहुल ने 46 रनों का योगदान दिया।