will ben stokes bowl on day 5 of fourth test vs indiaassistant coach marcus trescothick shared big update

Picture Credit: X

ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर आई है। भारत की पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले इंग्लिश कप्तान बल्ले से कमाल दिखाते हुए शतक जड़ने के बाद चोटिल हो गए हैं। ऐसे में पांचवें दिन उनके गेंदबाजी कराने को लेकर इंग्लिश कोच ने बड़ी अपडेट दी है। 

स्टोक्स की चोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले में पहले गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले बेन स्टोक्स ने पांच विकेट चटाकर भारत की पहली पारी को महज 358 रनों पर रोक दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लिश कप्तान ने बल्ले से जलवा दिखेते हुए 141 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को पहली पारी में 669 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

हालांकि मैच में बल्ले और गेंद से जलवा दिखाने वाले स्टोक्स भारत की दूसरी पारी के दौरान थोड़ा असहज नजर आए। हैमस्ट्रिंग की इंजरी के चलते वह चौथे दिन आखिरी दो सेशन में गेंदबाजी नहीं करा सके। ऐसे में भारत ने इस मौके का फायदा उठाते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बोर्ड पर लगा दिए। 

ये भी पढ़े: मैनचेस्ट टेस्ट के पांचवें दिन चोटिल ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे या नहीं? बैटिंग कोच ने दी अपडेट

हालांकि पांचवें दिन स्टोक्स के गेंदबाजी कराने को लेकर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश कोच ने बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने कहा "हम इंतज़ार कर रहे हैं, ज़ाहिर है कि उनकी हैमस्ट्रिंग में अकड़न और दर्द है। पिछले कुछ हफ्तों में उन पर काफी काम का बोझ रहा है और जाहिर है इस मैच में भी ऐसा ही हुआ है। कल जब वो ज़्यादातर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्हें थोड़ी ऐंठन हुई थी।" उन्होंने आगे कहा, हमें अब भी उम्मीद है कि वह कल बेहतर हो जाएगा... लेकिन हम रात भर इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। यह सुनिश्चित करना हमेशा ज़रूरी होता है, खासकर पहली पारी में पाँच विकेट लेने के बाद।" 

यहां देखिए वीडियो: 

ऐसें में माना जा रहा है कि स्टोक्स के मैच के पांचवें दिन गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। फिल्डिंग के दौरान वह काफी दर्द में नजर आ रहे थे।