
भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि एशिया कप का आगाज सिंतबर महीने में होने वाला है। साथ ही इसके आयोजन को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है।
भारत से बाहर खेला जाएगा एशिया कप 2025
पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बाद दोनों टीमों के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों को लेकर संशय बना हुआ था। हालांकि हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि एशिया कप की शुरुआत 8 सितंबर से दुबई में होगी। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह दुबई और अबूधाबी में खेला जाएगा। इस टू्र्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉनकॉन्ग टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएगी।
वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों इस मेगा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी दूबई में ही खेला जा सकता है। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। हालांकि आज बांग्लादेश के ढाका में होने वाले एसीसी की मीटिंग के बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एशिया कप का आयोजन सुपर फोर्स फॉर्मेट में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े: ऋषभ पंत की चोट पर आई बड़ी अपडेट, चौथे टेस्ट के बीच भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें
स्पॉन्सर और मीडिया पार्टनर्स ने जताई थी चिंता
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई से खत लिखकर इस महीने एशिया कप का शेड्यूल जारी करने की गुजारिश की थी। खत में एसीसी ने बताया है कि शेड्यूल में देरी की वजह से स्पॉन्सर और मीडिया पार्टनर्स में चिंता बनी हुई है। हालांकि ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने हाल ही में मेगा टूर्नामेंट को लेकर एक प्रोमो प्रोस्टर जारी किया है। जिसमें सभी टीमों के कप्तान नजर आ रहे हैं।