
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और भारत के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड में भारत और मेजबान टीम के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा को मुख्य स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की है। साथ ही टीम में एक्स्ट्रा बल्लेबाज खिलाने को लेकर भी सवाल उठाए।
रवींद्र जडेजा की भूमिका पर पूर्व हेड कोच ने उठाए सवाल
दरअसल इंग्लैंड में जारी पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को पांच विकेट से कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। लीड्स में रवींद्र जडेजा गेंद से दोनों पारियों में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। साथ ही बल्ले से भी दोनों पारियों में महज 36 रन ही बना सके। इस बीच एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारत के पूर्व हेड कोच और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के भारतीय मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए हैं।
ग्रेग चैपल ने कहा कि "जडेजा इंग्लिश परिस्थितियों में फ्रंट-लाइन स्पिनर नहीं हैं। अगर उनकी बल्लेबाजी अच्छी है तो वह एक स्पोर्ट स्पिनर हो सकते हैं। नहीं तो टीम मैनेजमेंट को फिर से सोचने की जरूरत है। भारत को चीजे बदलने के लिए बेहतर संतुलित टीम की जरूरत है।"
ये भी पढ़े: मां की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए सरपंच, पंजाब किंग्स ने शेयर किया मजेदार वीडियो
उन्होंने आगे कहा कि "मैं एक एक्सट्रा बल्लेबाज को टीम में शामिल किए जाने से सहमत नहीं हूं। टॉप छह बल्लेबाजों पर रन बनाने के लिए भरोसा किया जाना चाहिए। कप्तान को मैच में 20 विकेट लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कॉम्बिनेशन की आवश्यकता है।"
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम का अगला मुकबला कल यानी 2 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज को बराबरी करने की मंशा से मैदान में उतरती नजर आएंगी।