
Credit: BCCI
Rajiv Shukla on India Pakistan Bilateral Series: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए किसी भी प्रकार की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है। पहलागाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ BCCI का कड़ा फैसला
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि " हम पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते है। भारतीय सरकार कहेगी, बीसीसीआई वही करेगी। हम पाकिस्तान के खिलाफ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलेंगे। हम पीड़ितों के साथ हैं और इसकी निंदा करते हैं। हमारी सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे।"
इस मौके पर बीसीसीआई सचिव देवजीत साकिया ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि " पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय को गहरा सदमा लगा है और वह दुखी है। बीसीसीआई की ओर से इस जघन्य और कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके दर्द और दुख को शेयर करते हुए, हम त्रासदी की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।"
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच आखिरी बाइलेटरल सीरीज आज से तकरीबन तेहरा बरस पहले 2012-13 में खेली गई थी। उसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई। वहीं भारत ने आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान का दौरा किया था।