sanju samson and yashasvi jaiswal

आईपीएल  2025 का 42वां मुकाबला बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 अप्रैल यानी आज शाम को खेला जाएगा। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास सचिन तेंदलुकर को पछाड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। जायसवाल सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। 

यशस्वी जायसवाल के पास सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में रॉयल्स जीत की राह में लौटना चाहेगी। इस मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयस्वाल जो शानदार फॉर्म में है उनको बड़ा स्कोर करना होगा। हालांकि इस मैच से पहले ही उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं। इस मैच में यशस्वी जायसवाल के पास महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।

जायसवाल ने अब तक आईपीएल में 60 पारियों में 1914 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में 2000 रन पूरे करने के लिए उन्हें केवल 86 रनों की जरूरत है। अगर वह अगली दो पारियों में ऐसा करते हैं, तो वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय और कुल मिलाकर पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे।

बता  दें कि तेंदुलकर ने 2012 में 63 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर 78 मैचों में 34.84 की औसत से 2334 रन और 119.81 के स्ट्राइक-रेट के साथ 13 अर्धशतक और एक शतक के साथ समाप्त किया था। भारतीय खिलाड़ियों में आईपीएल में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने सिर्फ 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं क्रिस गेल 2013 में सबसे तेज महज 48 पारियों में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी है।

खिलाड़ी  2000 रन पूरे करने के लिए ली गई पारियां
क्रिस गेल  48
शॉन मार्श  52
ऋतुराज गायकावाड़ 57
केएल राहुल  60
सचिन तेंदुलकर  63