
Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर है। वहीं इसके साथ टीम में एक ओर बदलाव देखने को मिला है।
महेश तीक्षणा की जगह फजलक फारुकी की हुई प्लेइंग इलेवन में वापसी
टॉस जीतने के बाद बॉलिंक का फैसला करते हुए रियान पराग ने कहा कि " हम पिच देखते हुए गेंदबाजी का फैसला किया है। विकेट अनियमित उछाल के चलते बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रह सकता है। हालांकि बाद में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर होगा। अगर हम अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं, तो परिणाम खुद ही ठीक हो जाएंगे। संजू भाई ठीक हो रहे हैं और उम्मीद है कि वे जल्द ही वापस आ जाएंगे। हमारे लिए एक बदलाव। तीक्षाना की जगह फारूकी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं।" माना जा सकता है कि पिच को देखते हुए तीक्षणा की जगह फारूकी को खिलाने का फैसला राजस्थान ने किया है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।