shubman gill sledges joe root

Credit: Star Sports

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 10 जुलाई से खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन अटैकिंग क्रिकेट के लिए मशहूर इंग्लैंड के लिए काफी धीमा रहा। इसको लेकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी उनको स्लेज करने का मौका नहीं छोड़ा। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

शुभमन गिल ने इंग्लिश बल्लेबाजों को किया जमकर स्लेज 

भारत के हाथों एजबेस्टन में मिली करारी शिकस्त का असर इग्लैंड के बल्लेबाजी रवैये पर देखने को मिला है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले दिन अपने अटैकिंग क्रिकेट के लिए मशहूर इंग्लैंड ने अपने रवैये से उल्ट काफी धीमा क्रिकेट खेला। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने महज 3.02 की रनरेट से खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर महज 251 रन बनाए। 

इस बीच इंग्लैंड पारी के दूसरे सेशन के समय इंग्लिश बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। उस दौरान ओली पोप और जो रूट क्रीज पर मौजूद थे। एक समय ऐसा भी आया जब इंग्लिश बल्लेबाजों ने लगातार 28 डॉट गेंदें खेली। इनकी बल्लेबाजी का यह हाल देखकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी स्लेज करने का मौका नहीं छोड़ा। 

ये भी पढ़े: रोहित शर्मा नहीं यह स्टार खिलाड़ी होगा भारत का नया वनडे कप्तान, अगली सीरीज में मिलेगी जिम्मेदारी

उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों की ओर देखते हुए कहा "कोई एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है, बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है।" गौरतलब है कि इंग्लिश पारी के दूसरे सेशन के दौरान रनरेट 2.95 तक पहुंच गई थी। इंग्लैंड के बैजबॉल दौर में ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है।

इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 2.95 की रनरेट से रन बनाए। बैजबॉल दौर में खेले गए 72 पारियों में ऐसा दूसरी बार देखने को मिला है जब पहले 40 ओवर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 3 से कम रन रेट से बल्लेबाजी की हो। इससे पहले ऐसा लॉर्ड्स के ही मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिला था। उस मैच में इंग्लैंड ने 40 ओवर में महज 112 रन बनाए थे।