kl rahul blasts at umpire dharmasena in fiery defence of prasidh krishna

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लगातार नोकझोंक देखने को मिली है। ऐसा ही कुछ ओवल टेस्ट में ही देखने को मिला। हालांकि इस बार यह बहस खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर तक भी पहुंच गई। जिसमें केएल राहुल इंग्लिश बल्लेबाज जो रुट के साथ प्रसिद्ध कृष्णा के साथ हुई बहस में बीच बचाव करते हुए अंपायर धर्मसेना से भिड़ गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ओवल टेस्ट के बीच अंपायर कुमार धर्मसेना के साथ भिड़े केएल राहुल 

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई मौकों पर तीखी बहस देखने को मिली है। ऐसा ही कुछ ओवल में जारी सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी देखने को मिला। दरअसल भारत के 247 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई।

हालांकि इंग्लैंड की पारी के 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर जो रूट ने चौका जड़कर प्रसिद्ध कृष्णा को कुछ कहते नजर आए। उसके बाद केएल राहुल ने बीच बचाव करने के लिए गेंदबाज के पास पहुंचे। हालांकि इस दौरान फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने राहुल को गेंदबाज के पास आकर उन्हें उकसाने से मना किया। इस दौरान राहुल ने धर्मसेना के साथ तीखी बहस करते नजर आए।

केएल राहुल ने कहा "आप हमसे क्या करवाना चाहते हैं? चुप रहें?" उसके जवाब में कुमार धर्मसेना ने कहा "आप चाहेंगे कि कोई भी गेंदबाज़ आपके पास आए और आपके पास चले आए? नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। नहीं, राहुल, हमें इस तरह मैच नहीं चलना चाहिए।" बात यही नहीं रूकी। केएल राहुल ने फिर कहा "आप हमसे क्या करवाना चाहते हैं? बस बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करें और घर चले जाएँ?" उसके बाद कुमार धर्मसेना: "हम मैच के अंत में बात करेंगे। आप इस तरह बात नहीं कर सकते।" इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़े: साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो आया सामने

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

दूसरे दिन स्टंप तक भारत 52 रनों से आगे 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पहली पारी में 247 रनों पर रोकने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने दूसरे दिन का मैच खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इसके साथ भारतीय टीम लीड 52 रनों की हो गई है।