
Picture Credit: X
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने जून में खेले जाने वाली इंग्लैंड सीरीज से पहले बीसीसीआई से रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहने की जानकारी दी है। 36 वर्षीय विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली की भारतीय टीम में मौजूदगी काफी अहम रहने वाली है।
कोहली के संन्यास के फैसले पर क्या बोल गए नवजोत सिंह सिद्धू
विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल की शुरुआत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ले खामोश नजर आया। उससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी विराट कोहली नाकाम रहे। कोहली पिछले 10 मुकाबलों में महज 23 की औसत से रन बनाने में कामयाब रहे। जिसके चलते इस स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में बीसीसीआई से इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेने की इच्छा जताई।
इस बीच विराट कोहली की संन्यास लेने के तथा कथित फैसले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। सिद्धू ने विराट कोहली के इस फैसले की तारीफ की। लेकिन उनका मानना है कि रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास के बाद कोहली का इतना जल्दी सन्यास लेना टीम के हित में नहीं है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया साइड एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि " कोहली का इरादा सही है, उनका उद्देश्य नेक है। पूरानी व्यवस्था बदलनी चाहिए और उसकी जगह नहीं व्यवस्था आनी चाहिए। लेकिन अभी इसके लिए समय और अवसर उपर्युक्त नहीं है। क्योंकि इस समय भारत का गौरव और प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।"
Kohli's intent noble...timing wrong - India will need his experience in England | Watch Full Video - https://t.co/vKFon4XwEL @imVkohli @BCCI @RCBTweets pic.twitter.com/LHx8T1S2Oj
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 10, 2025
गौरतलब है कि 7 मई को भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में कोहली के भी संन्यास के बाद टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी इंग्लैंड दौरे पर खल सकती हैं।