cameron green creates history becomes 2nd player to smash fastest odi ton for australian

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने तेज तर्रार शुरुआत दिलाते हुए इतिहास रच दिया। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने विस्फोटक शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। 

कैमरून ग्रीन ने खेली तेज-तर्रार शतकीय पारी 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मैच में मार्श और हेड के बीच पहले विकेट के लिए 250 रन की पार्टनरशिप हुई। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने महज 47 गेंदों का सामना करते हुए तेज तर्रार शतकीय पारी खेलकर वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। 

ग्रीन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 47 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक जड़ा। इसके साथ वह ग्लेन मैक्सवेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। मैक्सवेल ने महज 40 गेंदों में शतक जड़ा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दोनों ओपनर्स की शतकीय पारियों के बाद ग्रीन के शानदार शतक के दम पर निर्धारित ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 431 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। 

मैच की बात करें तो ट्रैविस हेड ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 142 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा उनकी सलामी जोड़ीदार और कप्तान मिचेल मार्श ने 106 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। हालांकि कैमरून ग्रीन महज 55 गेंदों में 118 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इसके साथ साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्विप करते हुए सीरीज 3-0 से जीतने के लिए 432 रनों की दरकार है।