shubman gill trolls journalist after leading india to historic edgbaston win against england

Picture Credit: X

भारत ने मेजबान इंग्लैंड को एजबेस्टन में खेले गए  दूसरे टेस्ट मुकाबले में 336 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इस बीच मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश पत्रकार को मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया। उस पत्रकार ने मैच से पहले एजबेस्टन में भारत के रिकॉर्ड पर सवाल उठाए थे। 

शुभमन गिल का इंग्लिश पत्रकार को मजाकिया जवाब 

दरअसल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत को मिली 5 करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम वापसी की मंशा से एजबेस्टन पहुंची थी। इस दौरान मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक इंग्लिश पत्रकार ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल से एजबेस्टन में भारतीय टीम के खराब रिकॉर्ड का हवाला देते हुए सवाल किया था।

ऐसे में 6 जुलाई को 336 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे कप्तान गिल ने इंग्लिश पत्रकार को मजाकिया अंदाज में ट्रोल करते हुए मुस्कुराते हुए पूछा "मैं अपने पसंदीदा पत्रकार से नहीं देख पा रहा हूं। वह कहाँ है?" यह सुनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजू सभी पत्रकार हँस पड़े और फिर उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में उनसे मिलना चाहता था, लेकिन मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं रिकॉर्ड या इतिहास में वास्तव में विश्वास नहीं करता।"

ये भी पढ़े: एजबेस्टन में मिली हार के बाद बौखलाई इंग्लिश टीम, खतरनाक खिलाड़ी को स्क्वॉड में किया शामिल

इसके अलावा गिल ने कहा "पिछले 50-60 सालों में हमने यहां सिर्फ सात (आठ) मैच खेले हैं - अलग-अलग टीमें, अलग-अलग दौर। मेरा मानना ​​है कि इंग्लैंड आने वाली यह सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। हमारे पास उन्हें हराने और यहां से सीरीज जीतने की क्षमता है। और हमारे पास सही मोमेंटम है।"

भारत ने एजबेस्टन में दर्ज की पहली जीत 

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 1986 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार एजबेस्टन में ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी। उससे पहले भारत को 1967 में भी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए गिल की कप्तानी में पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मुकाबला जीतने में कामयाब रही।