ben stokes spotstiger

Credit: ECB

लीड्स में मिली कारारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए बर्मिंघम के एजबेस्टन में मेजबान टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर शानदार वापसी की है। भारत की इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। वहीं इस हार से बौखलाहट में इंग्लैंड टीम ने लॉड्स टेस्ट के लिए टीम में बदलाव कर दिया है। 

लॉड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में खतरनाक बॉलर की वापसी 

एजबेस्टन के मैदान में भारत ने 1986 के बाद मेजबान इंग्लैंड को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस हार से बौखलाई इंग्लिश टीम ने 10 जुलाई से लॉड्स में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए चोट से वापसी कर रहे खतरनाक गेंदबाज गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे गस एटकिंसन को शुरुआती मुकाबलों में चोट के चलते शामिल नहीं किया गया था।

हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं। ऐसे में लॉड्स में भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय  माना जा रहा है। गौरतलब है कि एटकिंसन अभी तक भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेले हैं। हालांकि अब तक खेले गए 12 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी कराते हुए कुल 55 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 13 वनडे और 6 टी-20 विकेट भी लिए हैं।

एटकिंसन के अलावा जोफ्रा आर्चर भी आगामी टेस्ट मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं क्रिस  वोक्स और ब्रायडन कार्स में से किसी एक गेंदबाज को इंग्लैंड लॉड्स टेस्ट में आराम दे सकती है। 

तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड:

बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जो रूट, बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ  (विकेटकीपर), जैकब बैथेल, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, गस एटकिंसन, जॉश टंग, जेमी ओवरटन, सैम कुक।