india s probable playing xi for t20 world cup 2024

Picture Credit: X

आगामी T20 World Cup 2024 का आयोजन 1 जून से अमेरिका और केरिबियन देश की मेजबानी में होने वाला है। मेगा टूर्नामेंट का आगाज मेजबान अमेरिका और कनाड़ा के बीच खेले जाने मुकाबले के साथ होगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलती नजर आएगी। इस बीच मेगा टूर्नामेंट के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

 जिसमें शिवम दुबे सहित संजू सैमसन जगह बनाने में कामयाब हुए है। वहीं रिंकू सिंह को टीम से बाहर कर चयनकर्ताओं ने सभी को चौंका दिया है। गौरतलब है कि रिंकू सिंह का प्रदर्शन भारत के लिए खेले गए इंटरनेशनल मुकाबलों में शानदार रहा है। रिंकू ने खेली गई 11 पारियों में 89 की औसत और 176.24 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। 

इस लिस्ट में हम बात करते है उन तीन खिलाड़ियों की T20 WC टीम से बाहर होने पर जिनका करियर खत्म हो गया है। 

1. शिखर धवन 

shikhar dhawan

भारत के लिए हमेशा आईसीसी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल जारी आईपीएल में ज्यादा कमान नहीं दिखा सके। हालांकि धवन को आगामी टी-20आई वर्ल्ड कप में शामिल किए जाने की उम्मीद थी। हालांकि वर्ल्ड कप स्क्वॉड से धवन की नजरअंदाजी ने उनके इंटरनेशनल करियर की समाप्ती का ऐलान कर दिया है। धवन ने भारत के लिए आखिरी टी-20आई मैच जुलाई 2021 में खेला था।