2 जून से खेले जाने वाले आगामी टी-20आई वर्ल्ड कप के लिए भारत ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा को ही सौंपी गई है। वहीं विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय स्क्वॉड में 4 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 2 ऑलराउंडर और 4 स्पिनरों के साथ 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है।
आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ओपनर - रोहित शर्मा (कप्तान) और विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ी आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20आई सीरीज में खेलते नजर आए थे। यह वर्ल्ड कप दोनों खिलाड़ियों का संभवत आखिरी वर्ल्ड कप होगा। बता दें कि 37 वर्षिय रोहित शर्मा ने भारत की ओर से 151 मैच खेले हैं। वहीं विराट कोहली पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं।