
Picture Credit: X
Champions Trophy 2025 Prize Money: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। आईसीसी ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में चैंपियन टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी तकरीबन 19.50 करोड़ रुपये बतौर इनाम के तौर पर मिलेगा।
ICC ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का ऐलान
1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट के आठ संस्करण आयोजित हो चुके हैं। आखिरी टूर्नामेंट 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान चैंपियन और भारत उपविजेता रही थी। इस बीच आईसीसी ने 2017 में मिली इनामी राशि से ज्यादा रकम इस बार चैंपियन टीम के देने का फैसला किया है। अबकी बार जहां विजेता टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 19.50 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।
इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को क्रमश: 5 लाख 60 हजार यूएस डॉलर यानी 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस प्रकार 2025 में कुल मिलाकर 6.9 मिलियन यूएस डॉलर की भारी राशि टॉप चार टीमों को इनाम के तौर पर मिलेंगी। यह राशि 2017 में मिली इनामी राशि से 53 फीसदी अधिक है। यहीं नहीं इसके अलावा प्रत्येक ग्रुप मैच जीतने पर टीम को 34 हजार यूएस डॉलर की राशि दी जाएगी। ऐसे में पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी करीब साढ़े 3 लाख डॉलर मिलने वाले हैं।वहीं सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को भी 1 लाख 40 हजार डॉलर के करीब इनामी राशि के तौर पर मिलेंगे।
ये भी पढ़े: रजत पाटीदार होंगे RCB के नए कप्तान, IPL 2025 से पहले टीम ने खास तरीके से किया ऐलान
आईसीसी चैयरमेन जय शाह ने इस इनामी राशि की घोषणा करते हुए कहा है कि "यह बड़ी इनामी राशि खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों को ग्लोबल लेवल पर प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को रखांकित करती हैं।"