
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। मौजूदा समय में भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुजारा ने अपने सुनहरे करियर को अलविदा कर दिया है।
चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए किया। आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत के लिए खेले थे और तब से उनको लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था।
ऐसे में पुजारा ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना-शब्दों में बयां करना असंभव है कि इसका वास्तव में क्या मतलब था। लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए, और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। "
यहां देखिए पुजारा का एक्स पोस्ट:
ऐसा रहा पुजारा का इंटरनेशनल करियर
15 बरस पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतकीय पारियां और 3 दोहरी शतकीय पारियां आई है। वहीं वनडे की बात करें तो पुजारा को महज पांच वनडे मुकाबलोंं में भारतीय टीम के लिए मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 10.2 की औसत से 51 रन बनाए हैं।