
Credit: ICC
आज से 42 बरस पहले आज ही के दिन यानी 28 अगस्त 1983 को श्रीलंका के गाले में श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे दिग्गज लसित मलिंगा का जन्म हुआ था। एक मैकेनिक के घर में जन्में लसित मलिंगा ने आगे जाकर क्रिकेट जगत में कई बेहतरीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। जिनको तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए बस सपना ही होगा। मलिंगा दुनिया के ऐसे इकलौते गेंदबाज है जिनके नाम हैट्रिक की हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
लसित मलिगां के नाम दर्ज है कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
लसित मलिंगा का जन्म गाले के एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। मलिंगा के पिता बस मैकेनिक थे। वहस गाले के बस डिपो पर काम करते थे। हालांकि मलिंगा पिता के काम से इतर शुरु से ही क्रिकेट के दिवाने थे। वह बचपन से ही समुद्र किनारे टेनिस बॉल से खूब क्रिकेट खेला करते थे। 17 साल की उम्र में श्रीलंका के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जगह बनाने वाले मलिंगा ने 2001 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया। आगे चलकर मलिंगा बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी बनकर उभरे।
मलिंगा ने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में कुल तीन हैट्रिक ली। उनमें से दो हैट्रिक श्रीलंकन तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में निकाली। हालांकि एक बार दो मलिंगा ने चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए। इस शानदार कारनामे के चलते लसित मलिंगा दुनिया के ऐसे इकलौते गेंदबाज बने जिनके नाम हैट्रिक की हैट्रिक का रिकॉर्ड दर्ज है।
बता दें कि लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए, उन्होंने कुल 536 विकेट अपने नाम किए। वहीं 30 टेस्ट में 101, 226 वनडे में 338 और 73 टी20 मैचों में कुल 97 विकेट झटके।
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे मलिंगा
लसित मलिंगा का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने 122 आईपीएल मुकाबलों में सर्वाधिक 170 विकेट नाम है। इसके साथ ही मलिंगा ने मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है।