mohammed shami sends reminder to australia ahead of bgt 2024 25

19 सितंबर से शुरु होने जा रही आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद भारत को 16 अक्टूबर से घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम नवंबर में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रलिया रवाना होगी। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए अभी से ही दोनों टीमों के खिलाड़ी बड़े-बड़े बयान देते नजर आ रहे हैं। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक सनसनीखेज बयान देकर सुर्खियां बनाई है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर क्या बोल गए मोहम्मद शमी 

दरअसल भारत ने पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कब्जा किया था। भारत ने 2018-19 और 2020-21 में मेजबान टीम को 2-1 से हारकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारत की नजर इस साल के आखिर में सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने में होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि भारत का उनके घर पर जीत का सिलसिला टूटे। 

हालांकि इस बार दोनों टीमों के लिए बड़ी चौनोती होगी। पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चार मुकाबले खेले जाते रहे हैं। लेकिन इस बार पांच मुकाबले होंगे। जैसे-जैसे सीरीज का समय नजदीक आ रहा है दोनों ओर से खिलाड़ियों को बड़े-बड़े बयान सामने आ रहे हैं। 

इस बीच हाल ही में इस सीरीज को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पीटीआई से कहा है कि "फेवरेट तो हम ही हैं, चिंता उन्हें होनी चाहिए।" गौरतलब है कि  पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 2-1 से सीरीज़ की ऐतिहासिक जीत क्रिकेट के इतिहास में दर्ज है, खासकर उन मुश्किलों को देखते हुए जो टीम ने उस समय पार किया। पहले टेस्ट में सिर्फ़ 36 रन पर आउट होने और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को चोटिल होने के बावजूद, भारत ने स्टैंड-इन कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुआई में शानदार वापसी की।

वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं शमी 

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घूटने की चोट के चलते टीम से बाहर है। फिलहाल शमी बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहेब कर रहे हैं। हालांकि उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद है।