
Credit: BCCI
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने लगातार पांच सेशन बल्लेबाजी कर ड्रॉ करा दिया है। हालांकि इस ड्रॉ के बावजूद टीम इंडिया अभी भी सीरीज में 1-2 से पीछे हैं। मेहमान टीम को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ओवल में खेले जाने वाला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में पांचवें टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है। ओल्ड ट्रैफर्ड मैच के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने बुमराह के खेलने को लेकर बड़ी अपडेट दी है।
पांचवें टेस्ट में बुमराह के खेलने को लेकर गंभीर ने किया बड़ा खुलासा
मैनचेस्ट के ओल्ड ट्रैफर्ड में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर ड्रॉ कराने में कामयाब रही। इस ड्रॉ के चलते सीरीज एक रोमांचक मोड पर पहुंच गई है। जहां सभी की निगाहें अगले मुकाबले में बुमराह पर टिकी हैं। जिन्होंने चार में से तीन टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में उनके पांचवां मैच खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
वहीं चौथे टेस्ट में बुमराह कई बार धीमी गति से गेंदबाजी कराते नजर आए। साथ ही मैच के दौरान सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर चलते नजर आए। तो फैंस के मन में उनकी चोट को लेकर भी कई सवाल उठ रहे थे। हालांकि चौथे टेस्ट मैच के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने इन सारे सवालों के जवाब देते नजर आए।
यहां देखिए वीडियो:
गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "सभी तेज़ गेंदबाज़ फिट हैं। किसी भी चोट की कोई चिंता नहीं है। हमने आखिरी टेस्ट के लिए टीम कॉम्बिनेशन पर कोई बातचीत नहीं की है। जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। आखिरकार, जो भी खेलेगा, वह देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा।" गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।