david warner set to make his debut in telugu film robinhood

Courtesy: X

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर आगामी आईपीएल के बाद अब तेलुगु फिल्म जगत में अपना जादू चलाते नजर आएंगे। वॉर्नर डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग एक्शन ड्रामा मूवी 'रॉबिनहुड' में एक कैमियो भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। यह 28 मार्च, 2025 को दुनिया भर में प्रदर्शित होने वाली है। प्रोडक्शन हाउस ने वॉर्नर का एक पोस्टर आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। 

साउथ सिनेमा में डेब्यू को तैयार डेविड वॉर्नर 

फिल्म के निर्माताओं ने डेविड वॉर्नर का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और भारतीय फिल्म निर्माण के जीवंत परिदृश्य में उनकी आधिकारिक एंट्री का संकेत दिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फिल्म के पोस्टर में डेविड वॉर्नर को हीरों के किरदान में दिखाया गया है।  वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ने भी रॉबिनहुड का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी साझा करते हुए अपना उत्साह व्यक्त किया है। वॉर्नर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि "भारतीय सिनेमा, मैं यहाँ आता हूँ। #Robinhood का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। इसके लिए शूटिंग का पूरा आनंद लिया। 28 मार्च को दुनिया भर में भव्य रिलीज होगी। 

गौरतलब है कि एक दशक तक आईपीएल में विभिन्न टीमों में खेलते हुए दुनियाभर के रिकॉर्ड दर्ज करने वाले वॉर्नर आईुपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में अनसोल्ड गए। बढ़ती उम्र के चलते किसी टीम ने वॉर्नर पर दांव नहीं लगाया। ऐसे में कई बरसों बाद पहली बार डेविड वॉर्नर मैदान पर नजर नहीं आएंगे। वॉर्नर आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स में नजर आए थे। हालांकि उस दौरान भी कई मौकों पर वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे। उनकी जगह उनके ही हमवतन युवा जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क को बतौर सलामी बल्लेबाज रिटेन किया। जिन्होंने आईपीएल 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया था।