virat kohli alludes his international retirement ahead of ipl 2025

Credit: X

Virat Kohli on future: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आगामी आईपीएल 2025 से पहले अपने इंटरनेशलन करियर में अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। कोहली ने यह खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 से पहले आयोजित  इनोवेशन लैब में में किया है। 

मुझ में एक ओर ऑस्ट्रेलिया टूर नहीं बचा - विराट कोहली 

आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में फिर से शामिल होने वाले विराट कोहली ने क्रिकेट से परे अपने भविष्य, ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने और भारत में महिला क्रिकेट के बढ़ते कद के बारे में बात की है। आरसीबी इनोवेशन लैब में बातचीत के दौरान कोहली ने कहा "मैं वास्तव में नहीं जानता कि मैं संन्यास के बाद क्या करूंगा। हाल ही में, मैंने एक टीममेट से यही सवाल पूछा और मुझे वही जवाब मिला।

 "हां, लेकिन शायद बहुत यात्रा करनी पड़ेगा। मैं बहुत ट्रविलंग करना पसंद करता हूं" भारत के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अपने हाल के संघर्षों पर भी बात की और संकेत दिया कि देश के दौरे के उनके दिन गिने जा सकते हैं। उन्होंने कहा, "हो सकता है कि मेरे अंदर एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा न हो, इसलिए अतीत में जो कुछ भी हुआ, मैं उससे संतुष्ठ हूं।" 

गौरतलब है कि विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में कोहली का बल्ला खामोश रहा लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीताने में अहम योगदान दिया। बता दें कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 मार्च को अपने अभियान का आगाज करने वाली है। यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।