mitchell starc

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का दसवां मुकाबला विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कमिंस का यह फैसला उल्टा पड़ गया। दिल्ली की घातक गेंदबाजी के सामने हैदराबाद महज 18.4 ओवरों में 163 रनों पर रोक दिया। जवाब में महज 16 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की। 

सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने जीता लगातार दूसरा मैच 

आईपीएल का दसवां मैच राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम, रविवार, 30 मार्च को खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी  कराते हुए अपने करियर का पहला टी-20 पांच विकेट हॉल लेकर हैदराबाद की धाकड़ बल्लेबाजी लाइन को महज 163 रनों पर रोक दिया। हैदराबाद की ओर से युवा अनिकेत वर्मा 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलकर उनका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 

स्टार्क पांच विकेट चटकाते हुए दिल्ली के लिए यह कारनामा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए, अमित मिश्रा के बाद, जिन्होंने 2008 में उपलब्धि हासिल की थी। स्टार्क ने टी20 में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। जवाब में हैदराबाद  से मिले 164 रनों को लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डू प्लेसिस की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और अभिषेक पोरेल की 18 गेंदों में 34 रनों की तेज तर्रार पारी के दम पर महज 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स लगातार दो मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 4 अंक लेकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं इस हार के साथ हैदराबाद तीन मैचों में एक जीत के साथ छठें पायदान पर काबिज है।