delhi capitals sign matthew mott as assistant coach ahead of ipl 2025

Picture Credit: X

22 मार्च से आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीताने वाले ऑस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मॉट को आगामी आईपीएल सीजन के लिए असिस्टेंट कोट बनाया है। उनके कार्यकाल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। 

दिल्ली कैपिटल्स ने वर्ल्ड कप विनर कोच कोच को बनाया असिस्टेंट कोच 

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछेल साल अक्टूबर में रिकी पोंटिंग की जगह भारत के पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी को फ्रेंचाईजी का हेड कोच नियुक्त किया था। वहीं वेणगोपाल राव दिल्ली क्रिकेट निदेशक नियुक्त किए गए थे। साथ ही मुनाफ पटेल को दिल्ली में बॉलिंग कोच के तौर पर अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था। 

इस बीच दिल्ली ने आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू मॉट को बतौर असिस्टेंट कोच टीम में शामिल किया है। मॉट ने पिछले साल जून में इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद वह बीग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के साथ बतौर असिस्टेंट कोच नजर आए थे। इससे पहले, मॉट ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के असिस्टेंट कोच के रूप में कार्य किया था, जब जॉन बुकानन 2008 और 2009 में टूर्नामेंट के पहले दो सीजन में केकेआर के हेड कोच थे।

मॉट ने अपने कार्यकाल में इंग्लैंड को टी-20 2022 वर्ल्ड कप जीताने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन पिछले साल जुलाई में उन्होंने इस्तीफा दे दिया।  इससे पहले मॉट ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के साथ 2015 से 2022 तक अपने कार्यकाल के दौरान सबसे सफल कोचों में से एक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं को दो टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाए है।  उनके कार्यकाल में, ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं चार एशेज सीरीज जीतने में कामयाब रही। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स 2020 में आईपीएल इतिहास के 17 संस्करणों में केवल एक बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। पिछले संस्करण दिल्ली ने छठे स्थान पर सीजन खत्म किया था।