
Picture Credit: X
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व वाइफ धनश्री वर्मा का इस साल 20 मार्च को आधिकारिक तलाक हो गया है। उनका यह तलाक तब से लेकर अब तक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। तलाक की सुनवाई के दौरान चहल की टी-शर्ट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उसी पर धनश्री वर्मा का रिएक्शन सामने आया है।
शुगर डैडी वाली टी-शर्ट पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
फरवरी 2025 में जब भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहले और एक्स वाइफ धनश्री वर्मा तलाक की एक सुनवाई के लिए मुंबई हाई कोर्ट पहुंचे तो उस दौरान चहल की कोर्ट से बाहर निकलते समय एक टी-शर्ट पहनी हुई थी। जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी।
चहल की उस टी-शर्ट पर लिखा था 'बी योर ओन शुगर डैडी' जिसका शाब्दिक अर्थ होता है कि अपने खुद के शुगर डैडी बने। उनकी इस टी-शर्ट पर उस समय काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी। अब चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने भी इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट पर नजर आई धनश्री वर्मा से जब होस्ट ने चहल की वायरल टी-शर्ट को लेकर सवाल किया था उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए इसे स्टंट करार दिया।
ये भी पढ़े: 'मैंने उसे धोखा...' धनश्री से तलाक के बीच धोखे की अफवाहों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने कहा "जब मैंने पहली बार इस टी-शर्ट की तस्वीर देखी, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने ऐसा किया। मैंने सोचा भाई व्हाट्सएप कर देता, टी-शर्ट पहनने की क्या जरूरत थी? उस पल मुझे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया। सच कहूं तो, इस पल ने मुझे रोने से रोक दिया। मैंने सोचा कि अब इस पर हंस लेना ही बेहतर है।"
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने पिछले दिनों फिगरिंग आउट पॉडकास्ट में इस बारे में जवाब देते हुए कहा था कि मेरा ड्रामा करने का कोई इरादा नहीं था। मुझे बस मैसेज देना था और मैंने दे दिया था।