Wasim Akram

19 अगस्त को भारत ने एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में युवा शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाने वाला है। उस रोमांचक मैच पर अभी भी बायकॉट का संकट मंडरा रहा है जिसको लेकर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा बयान आया है। 

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर वसीम अकरम ने क्या कहा 

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच भारी तनाव के बीच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होने वाले हैं। हालांकि इसको लेकर भारतीय फैंस के बीच काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने पर जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। 

हालांकि, इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि भले ही भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेले या नहीं इसका पाकिस्तान पर कुछ फर्क नहीं पडे़गा। हाल ही में द ओवरलैप क्रिकेट पॉडकास्ट पर एलिस्टेयर कुक, डेविड लॉयड, माइकल वॉन और फिल टफनेल से बात करते हुए, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बड़ा बयान दिया है। 

अकरम ने कहा "भारतीय शायद इस पर एक अलग दृष्टिकोण अपनाएंगे। हम राजनेता नहीं हैं, मैं राजनेता नहीं हूं। वे अपने देश के बारे में देशभक्त हैं, मैं अपने देश के बारे में देशभक्त हूं, लेकिन हमें इसके दायरे से नीचे नहीं जाना चाहिए। अपने देश और उनकी जीत के बारे में बात करें-यही बात भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए लागू होती है। यह करने की तुलना में कहना आसान है। " उन्होंने आगे कहा, "एशिया कप का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, देखते हैं क्या होता है। हमें प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन हम पाकिस्तान में शांत हैं-हम ठीक हैं चाहे हम खेलें या न खेलें। खेल जारी रहना चाहिए।