sir ian botham

आज से करीब 39 बरस पहले आज ही के दिन यानी 21 अगस्त 1986 को इंग्लैंड के इस बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने गांजा पीने के चलते 2 महीने के बैन से वापसी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। नब्बे के दशक में इंग्लैंड टीम को कई मुकाबले अपने बल्ले और गेंद पर जीताने वाले इयान बॉथम का पूरा क्रिकेट करियर कई विवादों से घिरा रहा है। 

बैन से वापसी के बाद इयान बॉथम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने अपने क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के लिए कई अहम पारियां खेली और कई अहम विकेट चटकाकर इंग्लैंड को कई मुकाबले जीताने में अहम योगदान दिया। दरअसल  साल 1986 में इयान बॉथम ने गांजा पीने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 2 महीने बैन लगा दिया था। लेकिन 2 महीने बाद 21 अगस्त को बॉथम ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा। ओवल में खेले गए मुकाबले में विरोधी टीम थी न्यूजीलैंड। बॉथम ने जिस तरह की वापसी मैदान पर की थी उसने सभी को हैरान कर दिया। 

बैन के बाद वापसी करते हुए बॉथन में अपनी पहली ही गेंद पर कीवी बल्लेबाज  ब्रूस एडगर को आउट किया और फिर अगले ओवर में वो जेफ क्रो का विकेट चटकाया। इन दो विकेटों के साथ ही बॉथम उस वक्त के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए थे। यही नहीं बॉथम ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया था। 

इयान बॉथम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनमें 383 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही 5200 रनों का योगदान भी बल्ले से दिए। वहीं बॉथम ने 116 वनडे मुकाबलों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था, जिनमें 145 विकेट चटकाए और 2113 रन बनाए।