virat kohli and rohit sharma not part of 2027 odi world cup plans

Picture Credit: X

आईसीसी की हालिया जारी वनडे रैंकिंग में एक हैरान करने वाला उल्टफेर देखने को मिला। जिसे देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ गई। दरअसल आईसीसी ने हालिया जारी वनडे रैंकिंग से भारत के स्टार  बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम अचानक हटा दिया। पिछले सप्ताह तक दोनों टॉप 5 में मौजूद थे। लेकिन अचानक हालिया रैंकिंग में उनका नाम गायब देखकर फैंस उनके चिंतित है। 

आईसीसी वनडे रैंकिंग ने गायब हुआ रोहित-कोहली का नाम 

बुधवार को जारी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में एक चौंकाने वाला वाकया देखने को मिला। दरअसल पिछले सप्ताह जारी वनडे रैंकिंग में टॉप पांच में मौजूद विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम अचानक आज जारी हुई वनडे रैंकिंग में से गायब हो गए। उनका नाम टॉप 10 बल्लेबाजों में तो छोड़ो टॉप 100 में भी नजर नहीं आया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की खबरे तेज हो गए। 

हालाँकि, माना जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी है। टॉप रैंकिंग लिस्ट से बाहर होने के बाद में आईसीसी रैंकिंग भी सामान्य हो गई, लेकिन पिछली अद्यतन रैंकिंग के साथ शाई होप, मिशेल मार्श और एडेन मार्कराम जैसे नामों के लिए कोई संभावित आंदोलन नहीं दिखा, जिन्होंने सप्ताह के दौरान वनडे मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।

बता दें कि जब कोई बल्लेबाज लंबे समय तक किसी फॉर्मेट से बाहर रहता है या फिर उस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेता है तो आईसीसी रैंकिंग से हटा सकती है। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी वनडे खेल रहे हैं ऐसे में तकनीकी गड़बड़ी के चलते ऐसा होना फैंस को समझ नहीं आया। हालांकि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वर्ल्ड कप तक भारत की वनडे टीम की योजनाओं में शामिल नहीं है।