
Picture Credit: X
आज से यूएई में शुरु होने जा रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच के साथ अपने सफर का आगाज करने वाली है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पिचछे कुछ दिनों से तैयारियों में जुटी है। बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 19 अगस्त को स्क्वाड का ऐलान किया था।
जिसमें शुभमन गिल की बतौर उप-कप्तान वापसी हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन का प्लेइंग इलेवन से जगह बनाना मुश्किल है। इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी सवाल किया गया। जिसके जवाब में सूर्या ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को लेकर दिया बड़ा बयान
टूर्नामेंट के आगाज से पहले आज दूबई इंटरनेशन स्टेडियम में आठों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से संजू सैमसन के प्लेइंग इलेवन में खिलाने को लेकर पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए सूर्या ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए बताया कि प्लेइंग इलेवन का फाइनल निर्णय कल लिया जाएगा। हालांकि हम संजू का ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा "हम संजू का अच्छी तरह से ख्याल रख रहे हैं, चिंता मत कीजिए। हम कल सही फैसला लेंगे।"
यहां देखिए वायरल वीडियो:
गौरतलब है कि टीम की घोषणा के समय भारतीय मुख्य चनयकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि यशस्वी जायसावल और शुभमन गिल की अनउपलब्धता के चलते संजू सैमसन को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉप ऑर्डर में आजमाया गया है।
ये भी पढ़ें: 'उनका चार ओवर...' एशिया कप से पहले शिवम दुबे को लेकर भारतीय बॉलिंग कोच का बड़ा बयान
जितेश और संजू में से एक का खेलना तय
बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप स्क्वाड में जितेश शर्मा और संजू सैमसन के तौर पर दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए हैं। जिसमें से एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि शुभमन गिल की वापसी के बाद टॉप ऑर्डर में जगह नहीं होने के चलते टीम मैनेजमेंट जितेश शर्मा को बतौर फिनीशर प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है।