ishan kishan

Picture Credit: X

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को आगामी घरेलू सीजन से पहले ईस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन अब घेरलू क्रिकेट में धमाल मचाते नजर आएंगे। 

दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के कप्तान बने ईशान किशन 

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे झारखण्ड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आगामी दलीप ट्रॉफी सीजन से पहले इस्ट जोन टीम ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। वहीं इस टीम की उप-कप्तानी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्क्वॉड में मौजूद अभिमन्यू ईश्वरन को दी गई है। 

इस टीम में इनके अलावा भारतीय टीम में शामिल आकाश दीप, मुकेश कुमार और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। साथ ही आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इस्ट जोन दलीप ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को बेंगलुरु में नॉर्दन जोन के खिलाफ मैच के साथ करेगा। दलीप ट्रॉफी में छह टीमें खिताब के लिए भिड़ती नजर आएंगी। 

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचाने वाले बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वैभव ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया हैं।

ये भी पढ़े: ईशान किशन ने इंग्लैंड में की हरभजन सिंह के आइकॉनिक एक्शन की नकल, देखिए वायरल वीडियो

दलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए ईस्ट जोन टीम:

ईशान किशन (कप्तान, झारखंड), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान, बंगाल), संदीप पटनायक (ओडिशा), विराट सिंह (झारखंड), देनिश दास (असम), श्रीदम पाल (त्रिपुर), शरणदीप सिंह (झारखंड), कुमार कुशाग्र (झारखंड), रियान पराग (असम), उत्कर्ष सिंह (झारखंड), मनीषी (झारखंड), सूरज सिंधू जायसवाल (बंगाल), मुकेश कुमार (बंगाल), आकाशदीप (बंगाल), मोहम्मद शमी (बंगाल)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।