
Credit: England Cricket
मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई से खेले जाने वाला है। सीरीज के इस अहम मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें केवल एक बदलाव देखने को मिला है। 4 साल बाद खतरनाक इंग्लिश गेंदबाज की टीम में वापसी हुई है।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पिछले मुकाबले में नजर आई इंग्लिश टीम में लॉर्ड्स टेस्ट के लिए एक बदलाव किया गया है। खतरनाक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 4 साल के लंबे समय बाद टीम में एंट्री हुई है। आर्चर ने 2019 में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खतरनाक गेंदबाज ने 2021 में भारत के खिलाफ ही अपना आखिरी मुकाबला खेला था। उनके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आर्चर की वापसी के चलते बर्मिंघम और लीड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कराने वाले जोश टंग को टीम से बारह किया गया है। गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ बाकी मुकाबले के लिए स्क्वॉड में जोड़ दिया था। हालांकि चोट से लंबे समय के बाद वापसी के चलते एहतियात के तौर पर उनको दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब वह पूरी तरह फिट है। आर्चर ने अब तक 13 टेस्ट मुकाबलों में 42 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें वह तीन बार पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स।