CSK

Picture Credit: BCCI/IPL

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबा लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 31 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज के इस आखिरी मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए खतरनाक ऑलराउंडर को टीम में जगह दी है। 

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान 

इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को दो मुकाबले हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस बीच मेजबान टीम ने 31 जुलाई से खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें एक बदलाव देखने को मिला है। द ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने खतरनाक ऑलराउंडर जैमी ओवरटन को टीम में जगह दी है। 

ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 1 टेस्ट, 6 वनडे और 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है। आधिकारिक बयान में इंग्लैंड क्रिकेट ने कहा हैं कि " इंग्लैंड मेन्स चयन पैनल ने गुरुवार 31 जुलाई से भारत के खिलाफ किआ ओवल में शुरू होने वाले रोथसे पांचवें टेस्ट मैच के लिए सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है।"

ये भी पढ़े: पांचवें टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए ओवल में खेलेंगे या नहीं?

गौरतलब है कि जैमी ओवरटन ने अपने करियर के एकमात्र टेस्ट मुकाबले में 97 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 98  फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2401 रन बनाने के साथ 237 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि जैमी ओवरटन के छह बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में मेगा ऑक्शन में खरीदा था। 

यहां देखें ट्वीट: 

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड: 

बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।