shoaib bashir injures his finger and leaves the field after ravindra jadeja s fierce shot hit his left hand in lord s test

Credit: X

लॉर्ड्स में भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन के अंत तक दोनों टीमों ने पहली पारी में बराबर स्कोर बनाया है। हालांकि मैच के अगले दो दिनों के खेल के बीच इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई है। इंग्लैंड के इकलौते प्रमुख स्पिनर शोएब बशीर चोट के चलते मैदान से बाहर मौजूद है। हालांकि चौथे दिन का खेल शुरु होने से पहले बशीर की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 

शोएब बशीर की चोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट 

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम को बशीर के चोट के तौर पर बड़ा झटका लगा था। दरअसल भारतीय पारी के 78वें ओवर में बशीर रवींद्र जडेजा की जोरदार ड्राइव को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। उनकी बाएं हाथ की अंगुली में लगी चोट के बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए। उसके बाद वह मैदान पर वापस नहीं आए। 

हालांकि मैच के चौथे दिन की शुरुआत से पहले शोएब बशीर की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ईसीबी ने एक बयान में कहा, "अपनी बाईं उंगली की चोट के बाद, शोएब बशीर पर नज़र रखी जा रही है और उनसे इस टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाज़ी करने की उम्मीद है। तीसरी पारी में वह बल्लेबाज़ी करेंगे या नहीं, इस पर फ़ैसला समय आने पर लिया जाएगा। एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफ़र्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में उनकी भागीदारी का आकलन मैच के अंत में किया जाएगा।"

गौरतलब है कि मैच की चौथी पारी में शोएब बशीर का योगदान इंग्लैंड के नजरिए से काफी अहम रहने वाला है। उन्होंने ने भारतीय पहली पारी में 14.5 ओवर के अपने स्पेल में 59 रन खर्च करते हुए भारतीय शतकवीर केएल राहुल का अहम विकेट चटकाया था।