
लॉर्ड्स जारी टेस्ट मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन की शुरुआत में घातक गेंदबाजी कराते हुए बेन डकेट के रूप में मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया है। डकेट का विकेट चटकाने के बाद सिराज ने इंग्लिश ओपनर को घूरते हुए आंखें दिखाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आउट करने के बाद सिराज ने डकेट को दिखाई आंखें
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा और रोमांचक मुकबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने घातक बॉलिंग कराते हुए इंग्लिश सलामी जोड़ी को दबाव में बनाए रखा। इस बीच इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने बैक ऑफ लेंथ गेंद को पूल करने की कोशिश में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को मिड ऑन पर मौजूद जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई।
इस विकेट के बाद मोहम्मद सिराज ने पिच पर चलकर आक्रामक जश्न मनाया और डकेट को आंखें दिखाई इस दौरान दोनों के कंधे भी आपस में ठकरा गए। इस दौरान अंपायर सीरीज के पास आकर उन्हें इस घटना के लिए वॉर्गिन भी देते नजर आए। इस पूरे वाकये का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
मैच की बात करें तो पहली पारी में 387 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लिश टीम ने खबर लिखे जाने तक 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। डकेट के बाद सिराज ने ओली पोप को 4 रनों के स्कोर पर एलबीड्ब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा है। उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्रॉली को 22 रनों के स्कोर पर गली में मौजूद यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को तीसरा झठका दिया है।