
Credit: Star Sports/X
लॉर्ड्स के ऐतिहासिका मैदान पर भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने ऑली पोप के रूप में दूसरा विकेट दिलाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस विकेट के लिए सिराज ने कप्तान शुभमन गिल को रिव्यू के लिए राजी किया। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिव्यू के लिए गिल के सामने अड़े मोहम्मद सिराज
लॉर्ड्स में जारी मुकाबले के चौथे दिन की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले बेन डकेट और बाद में ओली पोप को पवेलियन भेजकर भारत को एक के बाद एक दोहरी सफलता दिलाई। इस बीच ओपी पोप के एलबीडब्ल्यू के मामले में अंपायर ने नॉट आउट का इशारा किया। हालांकि मोहम्मद सिराज ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को DRS के लिए कन्विंस किया।
जिसका फायदा भारत को ओली पोप के विकेट के तौर पर मिला। दरअसल मोहम्मद सिराज इंग्लैंड पारी के 12वें ओर में आखिरी डाल रहे थे। इस दौरान उनकी गेंद सीधे पैड से जाकर लगी। इसके बाद सिराज समेंत सभी भारतीय खिलाड़ियों ने आउट के लिए अपील किया। हालांकि अंपायर ने मना कर दिया। इसके बाद गिल सिराज के पास पहुंचे इस दौरान सिराज ने कहा " बैट नहीं लगा है। हाइट का तो सवाल ही नहीं है।"
ऐसें गिल समेत बाकी खिलाड़ी भी सिराज के इस फैसले के पक्ष में नहीं थे। हालांकि सिराज के जिद के सामने गिल को DRS लेना पड़ा। हालांकि थर्ड अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में आया जिसके बाद सभी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को गली लगाकर खुशी में उछलते नजर आए। इस पूरे वाकये का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंड पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।