
बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में 5 विकेट से मिली हार के बावजूद भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 3-2 से सीरीज हराकर बड़ा कारनामा किया है। इस मुकाबले में रोमांचक रन चेज के दौरान भारतीय क्रिकेटर राधा यादव ने आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राधा यादव ने बाउंड्री पर लपका अद्भुत कैच
भारत और मेजबान इंग्लैंड महिला टीम के बीच एजबेस्टन में सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बोर्ड पर लगाए। जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की।
हालांकि मैच के आखिरी ओवर में एक समय मेजबान इंग्लैंड को 4 गेंदों पर 5 रनों की जरूरत थी। उस दौरान अरुंधति रेड्डी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने मिडविकेट की ओर स्लॉग स्वीप लगाते हुए बड़ा शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। हालांकि मिडविकेट पर मौजूद भारतीय स्पिनर राधा यादव ने आगे की ओर दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर अद्भुत कैच पकड़ा। इस दौरान थर्ड अंपायर ने कई बार कैच का देखकर आउट करार दिया। हालांकि इस कैच के बावजूद मेजबान टीम ने संयम बनाए रखा और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।
भारत ने 3-2 से जीती सीरीज
सीरीज के आखिरी मुकाबले में मिली हार के बावजूद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को घर पर पहली बार हराने की उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले कोई भी टीम इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में घर पर शिकस्त देने में कामयाबी हासिल नहीं की थी।