
भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा अपने खराब याददास्त के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं। अपनी चीजों को जल्दी भूलने की बात को खूद रोहित ने कई इंटरव्यूज में कबूली है। हालांकि रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों के साथ अपने मजाकिया अंदाज के साथ- साथ उनके साथ खास दोस्ती के लिए जाने जाते रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में उनके नया नाम देकर सुर्खियां बंटोरी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरभजन सिंह के शो में सूर्या ने रोहित को दिया नया नाम
हरभजन सिंह के पॉडकास्ट हूज द बॉस में रोहित-रितिका और बुमराह-संजना के बाद सूर्या और उनकी वाइफ देविशा शेट्टी बतौर गेस्ट बनकर आए हैं। जहां पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर ने अपनी वाइफ गीता बसरा के साथ गेस्ट कपल से कई मजेदार किस्सों पर बात की। इस बीच शो के एक सेगमेंट के दौरान हरभजन सिंह ने सूर्या से कहा कि मैं एक खिलाड़ी को नाम लूंगा उसे सूनने के बाद आपने दिमाग में पहला नाम क्या आता है। वह बताना होगा। इस पर हरभजन सिंह ने भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा का नाम लिया।
इस बीच रोहित शर्मा का नाम सूनते ही सूर्यकुमार यादव उनके चीजों को भूलने की आदत के चलते उन्हें 'भूला' नाम दिया। यह सुनते ही शो में मौजूद सूर्या की वाइफ समेंत हरभजन सिंह और गीता बसरा भी खूद को हंसने से नहीं रोक सकी। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भारत को जीता चूके हैं दो आईसीसी खिताब
टी-20 फॉर्मेट के बाद हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले भारतीय पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पिछले एक बरस में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौर पर दो आईसीसी खिताब जीता चुके हैं।