fan asked to remove pakistan jersey during england vs india 4th test gets escorted out

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचस्टर के ओल्ड टैफर्ड में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच दिन बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की। हालांकि इस मैच के दौरान एक फैन को पाकिस्तान की जर्सी पहने के कारण मैदान से बाहर निकाल दिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पाकिस्तानी जर्सी पहने फैन को पुलिस ने ओल्ड ट्रैफर्ड से निकाला बाहर 

मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में दोनों टीमों के बीच खेला गया रोमांचक टेस्ट मुकाबला आखिरी का ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत ने चौथे और पांचवें दिन लगातार पांच सेशन बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां मैच के दौरान पुलिस मैदान में पाकिस्तानी जर्सी पहनकर बैठे फैन से जर्सी उतरने को लेकर बात करती नजर आई। 

हालांकि फैन ने जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी उतारने से इनकार कर दिया था पुलिस ने स्टेडियम के नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए उसे बाहर निकाल दिया। गौरतलब है कि स्टेडियम नियमों के तहत केवल इंग्लैंड, भारत या लंकाशायर की जर्सी ही पहनने की अनुमति है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़े: पांचवें टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए ओवल में खेलेंगे या नहीं?

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन 

भारतीय टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन लगातार पांच सेशन बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ कराने कामयाबी हासिल की। एक समय भारत ने इंग्लैंड से 300 से अधिक रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना खाता खोले 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल के बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ पर खत्म किया।