former english spinner makes huge assertion ahead of 4th eng ind test sportstiger

Credit: ICC

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरजी का चौथा टेस्ट मुकाबला कल यानी 23 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज के नजरिए से अहम इस मुकाबले से पहले पूर्व इंग्लिश दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम के जीत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

चौथे टेस्ट से पहले मोंटी पनेसर की बड़ी भविष्यवाणी

लॉर्ड्स में खेले एंडरसन-तेदुलकर सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम को 22 रनों के मामुली अंतर से हराकर मेजबान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हालांकि भारतीय टीम मैनचेस्टर में एजबेस्टन की तरह ही शानदार वापसी के मंशूबे से मैदान में उतरेगी। इस बीच चौथे टेस्ट से पहले पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसन ने भारत की जीत की भविष्यवाणी कर सभी को चौंका दिया है। 

मोंटी पनेसर का मानना है कि भारतीय टीम को मैनचेस्टर की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिए। इस पिच पर पांचों दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए कुछ न कुछ मदद रहने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम बेसिक बातों पर ध्यान लगाकर मैच में जीत दर्ज कर सकती है। 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पनेसर ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के पास अगले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है। पिच में सब कुछ होगा, लेकिन बात है तो उसे कैसे लागू किया जाए और अगर वे ऐसा कर पाते हैं, तो उनके जीतने की अच्छी संभावना होगी।"

ये भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI, हरियाणा के युवा खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका

"ये बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अच्छा विकेट होगा, जिसमें स्पिनरों को बाद में कुछ न कुछ मदद मिलेगी। सभी के लिए हर तरह की संभावनाएं होंगी। अगर आप खराब गेंदबाजी करते हैं, तो आपको सजा मिलेगी। बल्लेबाजी करते समय गति और उछाल होगा। ये अब तक की सीरीज की सबसे तेज़ पिच होगी। गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और बल्लेबाज ढीले शॉट खेलकर बच नहीं पाएंगे।"