shubman gill fined inr 24 lakh for maintaining slow over rate against csk

Picture Credit: X

आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान गुजरात टाइटंस (GT) और पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रनों का विशाल स्कोर बार्ड पर लगाया। जिसके जवाब में चेन्नई निर्धारित ओवरों में 196 रन ही बना सकी। इस जीत के बावजूद BCCI ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर भारी जुर्माना लगाया है। 

BCCI ने  शुभमन गिल पर  ठोका लाखों का जुर्माना

अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गायकवाड़ का यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ। गुजरात के सालमी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतकीय पारियां खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम मदद की।

हालांकि इस मुकाबले में गुजरात की जीत के बावजूद कप्तान शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के चलते BCCI ने 24 लाख रूपये का भारी जुर्माना लगाया है। गुजरात टाइटन ने यह गलती दूसरी बार की है। इसके लिए कप्तान के अलावा इंपैक्ट प्लेयर समेत सभी खिलाड़ियों पर 6 लाख का जुर्माना लगाया गया। बता दें कि गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तय समय सीमा में 20 ओवर पूरे नहीं किए। इसी के चलते गुजरात के सभी खिलाड़ियों को जुर्माना भुगतना पड़ा। 

मैच की बात करें तो खेले गई इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात ने शुभमन गिल की 55 गेंदों पर 104 रन वहीं साई सुदर्शन की 51 गेंदों पर 103 रनों की अहम पारियों की मदद से निर्धारित ओवर में 231 रन बोर्ड पर लगाए । जवाब में  लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही अजिंक्य रहाणे, रचिन रविंद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड क्रमश: 1,1,0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि डेरिल मिचेल (63 रन) और मोईन अली (56 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को 196 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि दोनों खिलाड़ी चेन्नई को जीताने में नाकाम रहे।