urvil patel becomes first to score two t20 100 under 40 balls

जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाज उर्विल पटेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड बूक में नाम दर्ज करवा लिया है। उर्विल ने उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 36 गेंदों पर शतकीय पारी खेलकर यह उपलब्धि अपने नाम की है। 

उर्विल पटेल बने 40 गेंदों के अन्दर सैकड़ा जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज 

गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ एमराल्ड हाई स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर मात्र छह दिनों में अपना दूसरा टी-20 शतक जड़ा। पहले ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से शतक जड़कर यह कारनामा किया। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 280 से ऊपर की थी। जिसके चलते गुजरात ने मात्र 13.1 ओवर में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।इस शानदार पारी के साथ उर्विश पटेल 40 से कम गेंदों पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले भी उर्विश पटेल छह दिन पहले त्रिपुरा के खिलाफ महज 28 गेंदों पर शतक जड़ा था।

दरअसल उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में गुजरात ने उर्विश पटेल ने 41 गेंदों में 115 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को महज 13.1 ओवर में जीत दर्ज कराने में अहम योगदान दिया। इसके साथ ही उर्विश पटेल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन में दो शतक जड़ने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में उन्मुक्त चंद समेत करुण नायर, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज शामिल है। 

आईपीएल मेगा ऑक्शन उर्विल पटेल में रहे थे अनसोल्ड 

26 वर्षीय उर्विल पटेल हाल ही में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इस दौरान पटेल को किसी ने नहीं खरीदा। हालांकि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स ने उर्विश को 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदा था।