मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 190 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की इस जीत में हरफनमौला बल्लेबाज गस एटकिंसन की शानदार भूमिका रही। एटकिंसन ने गेंद के साथ कमाल करते हुए अपने बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया। इसके साथ ही गस एटकिंसन इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम के 46 साल पूराने रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं।
हरफनमौला प्रदर्शन के साथ एटकिंसन ने की बॉथम की बराबरी
सीरीज के आखिरी और अहम मुकाबले में गस एटकिंसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रूट के अलावा एटकिंसन इकलौते बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से पहली पारी में अर्धशतकीय पारी से बड़ी पारी निकली। इनकी इस शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने 427 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया।
इसके बाद एटकिंसन ने गेंदबाजी में शानदार योगदा देते हुए पांच विकेट चटकाए। इनकी इस कमाल की गेंदबाजी के चलते श्रीलंका 292 रन ही बना सकी। और मेहमान टीम को 190 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बीच एटकिंसन बल्ले से शतकीय पारी खेलने के साथ-साथ गेंदबाजी में पांच विकेट चटकाकर कमाल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। इनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम के नाम था।
बॉथम ने 1978 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा दोहरा चुके हैं। 1978 में एक सीरीज में दो टेस्ट मैचों में तीन बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी इयान बॉथम के नाम दर्ज है। इस बीच श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले गस एटकिंसन भी इयान बॉथम क्लब में शामिल हो गए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।