
Picture Credit: X
आज यानी 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दूबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसते हुए एक मजेदार ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इरफान पठान ने पाकिस्तान टीम को किया ट्रोल
दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के टॉप चार में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद और अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट ने पाकिस्तान की बजाय अफगानिस्तान को एशिया की दूसरी बेस्ट टीम बताते नजर आए। हालांकि हाल ही में अफगानिस्तान को ट्राई सीरीज में के फाइनल में एकतरफा हराकर पाकिस्तान ने इस बहस को खत्म किया।
लेकिन 13 सितंबर को एशिया कप में पांचवां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि "श्रीलंका अब तक एशिया कप में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम है।" जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। उनकी इस सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इरफान पठान ने पाकिस्तान टीम को लेकर सोशल मीडिया पर तंज कसा है। इससे पहले भी इरफान पठान ने कई मौकों पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद अपनी सोशल मीडिया पोस्टों से सुर्खियां बटोरी है।
बता दें कि आज खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम जहां दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बगैर खेलती नजर आएंगी। वहीं पाकिस्तान टीम को मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की कमी महसूस हो सकती है।