shivam dube to bowl four over in asia cup 2025 sportstiger

Picture Credit: X

आज यानी 9 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ एशिया कप का आगाज होने वाला है। 19 दिनों तक चलने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को मैदान में कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी।

इस टूर्नामेंट में भारत अपने सफर की शुरुआत कल यानी 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करेंगा। इस मैच से पहले भारतीय बॉलिंग कोच ने स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

शिवम दुबे को लेकर क्या बोले मोर्ने मोर्केल 

टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में भारतीय टीम मैनेजमेंट अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिसाब से प्लेइंग इलेवन का कॉम्बिनेशन बनाने की कोशिश में नजर आएगी। ऐसे में एशिया कप में टीम इंडिया के पहले मुकाबले से पहले बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने स्क्वॉड में शामिल शिवन दुबे की ऑलराउंडर स्किल का इस्तेमाल करने को लेकर बात की। मोर्केल ने आईसीसी अकादमी में टीम के नेट सत्र के दौरान भारतीय पत्रकारों से कहा, "मेरे लिए शिवम जैसे खिलाड़ी को चार ओवर गेंदबाजी करते देखना हमेशा महत्वपूर्ण होता है।"

उन्होंने आगे कहा "मैं हमेशा ऑलराउंडरों को दोनों कौशलों पर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ। कभी-कभी खिलाड़ी अभ्यास के दौरान थोड़े शरारती हो जाते हैं और सिर्फ़ एक पर ध्यान केंद्रित कर लेते हैं। इस माहौल में, हम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।" मोर्केल का मानना ​​है कि जब सामने वाले बल्लेबाज रन लुटा रहे हों तो अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भारत को सहारा दे सकते हैं।

उन्होंने कहा "उस दिन, हमें किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत होगी जो हमारे लिए काम करे। परिस्थितियाँ किसी और की तुलना में उसके ज़्यादा अनुकूल हो सकती हैं। हमारे लिए, यह प्रोफेशनल होने के बारे में है। यह उस दिन गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी लेने के बारे में है जब सूर्या आपको काम करने के लिए बुलाते हैं। आपको ऐसा करने के लिए तैयार रहना होगा।" गौरतलब है कि भारतीय टीम हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल समेंत तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।