mayank yadav cannot be wrapped in cotton wool paras mhambrey s bold statement

Picture Credit: X

आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से सभी को हैरान करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव फिलहाल काफी समय से क्रिकेट से दूर है। मयंक ने आखिरी बार आईपीएल में खेला था, जहां चार मैच खेलने के बाद लगी चोट के चलते मयंक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। तब से मयंक यादव की क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं हुई है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का मयंक के भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। 

पूर्व गेंदबाजी कोच ने मयंक यादव को दी अहम सलाह 

दिल्ली में जन्मे तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 के दौरान  150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करवाकर सुर्खियां बंटोरी थी। हालांकि चार मैच खेलने के बाद मयंक चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से  बाहर हो गए थे।फिलहाल मयंक यादव बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहेब कर रहे हैं और जल्द क्रिकेट मैदान पर लौटने वाले है। 

इस बीच भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच, पारस म्हाम्ब्रे ने मयंक यादव पर खुलकर बात की और  इंडियन एक्सप्रेस से  कहा  "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि अगर वह तैयार नहीं है तो उसे न खिलाए। यह वह उम्र है जब उसे गेंदबाजी करनी होती है। एक गेंदबाज को गेंदबाजी करनी चाहिए। जितना अधिक आप गेंदबाजी करेंगे, उतना ही आपके पास नियंत्रण होगा, आपको पता चल जाएगा कि आपका शरीर कितना ले सकता है।

आप उसे सूती ऊन में लपेटकर यह नहीं कह सकते कि वह घायल हो जाएगा। हम ओवरबाउल नहीं कर सकते और उसे आउट नहीं कर सकते, लेकिन हमें इस बारे में होशियार होना होगा कि उसे कितनी गेंदबाजी करनी चाहिए। एक तेज गेंदबाज के रूप में, उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की जरूरत है। "

उन्होंने आगे कहा, "जब आप एक सीजन खेलते हैं तो आप अपनी गेंदबाजी को समझते हैं। आप अलग-अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी करते हैं। शारीरिक रूप से, खेल के विभिन्न स्टेज में आपका टेस्ट किया जाएगा। कभी-कभी, आपको छह सत्रों के लिए मैदान पर रहना होगा। और अंतिम सत्र में उसी रफ्तार के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम होने से आपको इंटरनेशनल लेवर पर खेलने पर आत्मविश्वास मिलेगा।"

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि उन्हें मयंक के साथ दीर्घकालिक योजना की परवाह नहीं है, लेकिन वह देखना चाहते हैं कि अगले पांच वर्षों में यह तेज गेंदबाज क्या लाता है। उन्होंने कहा, "मैं अगले 10 या 15 वर्षों की ओर नहीं देख रहा हूं। मैं देखना चाहता हूं कि वह अगले पांच मैचों में क्या कर सकता है। अगले तीन-चार साल उनके लिए बेहद अहम होंगे। एक बार जब वह 25-26 साल के हो जाएंगे, तो वह अपने शरीर को बेहतर तरीके से समझेंगे। और फिर उसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे पांच साल होंगे।"